तीन सड़कों का किया उद्घाटन

पसराहा : बुधवार को जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने जिप क्षेत्र संख्या 16 में तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन,सुशांत यादव आदि मौजूद थे. मौके पर देवरी पंचायत में सात लाख की लागत से बने दो पीसीसी सडकें एवं पीपड़ालतीफ पंचायत में 7.35 लाख लागत से बनी सड़क शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 7:54 AM

पसराहा : बुधवार को जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने जिप क्षेत्र संख्या 16 में तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन,सुशांत यादव आदि मौजूद थे. मौके पर देवरी पंचायत में सात लाख की लागत से बने दो पीसीसी सडकें एवं पीपड़ालतीफ पंचायत में 7.35 लाख लागत से बनी सड़क शामिल हैं.

इस मौके पर जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने बताया कि कुल 22 लाख 35 हजार की लागत से तीन सड़क जिप क्षेत्र 16 में जनता को समर्पित किया गया. जिला परिषद खगड़िया के सभी गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया है. वे लोगों की आकाक्षाओं पर सदैव खड़े उतरने की कोशिश कर रही है.
वहीं जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता के सेवा के लिये जिप अध्यक्षा हमेशा तत्पर रहती हैं. इस मौके पर देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव,पीपड़ालतीफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, देवरी पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि संजय साह, बैसा पंचायत के पूर्व उप मुखिया सुनील यादव, मो ओनेव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.