हलसी में 13 व सिरखिंडी पंचायत में 50 लोगों ने दिया आवेदन

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत हलसी पंचायत के आंबेडकर भवन व सिरखिंडी पंचायत के पंचायत भवन में भूमि सुधार के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 19, 2025 6:36 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत हलसी पंचायत के आंबेडकर भवन व सिरखिंडी पंचायत के पंचायत भवन में भूमि सुधार के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के तीन दिन पूर्व ही आंगनबाड़ी के सहायिका व सेविका के द्वारा हिस्सेदार के साथ सहमति बनाते हुए बटवारा उत्तराधिकारी के साथ दाखिल खारिज प्रपत्र, ऑनलाइन किये जाने हेतु छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन प्रपत्र एवं रैयत के ऑनलाइन जमाबंदी पंजी को रैयतों के घर तक पहुंचाया गया. वहीं जमाबंदी एवं भूमि से संबंधित कागजात लेकर आयोजित शिविर में रैयत पहुंचे एवं सुधार के लिए आवेदन फॉर्म दिया. शिविर निर्धारित स्थानों पर सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक आयोजित किया गया. शिविर में तीन स्टॉल लगाया गया था. आयोजित शिविर में एक काउंटर पर पूछताछ की व्यवस्था की गयी थी. दूसरे काउंटर पर जमीन संबंधित कागजात का जांच किया गया. वहीं तीसरे काउंटर पर त्रुटि संबंधित ऑनलाइन का प्रक्रिया किया गया था. हलसी पंचायत में रैयतों के द्वारा सुधार के लिए कुल 13 आवेदन का रजिस्टर्ड कर दिया गया है. वही सिरखिंडी पंचायत स्थित राजस्व महा अभियान में कुल 50 रैयतों द्वारा आवेदन दिया गया. सिरखिंडी शिविर में कुल 50 आवेदन में 10 रैयतों का आवेदन रजिस्टर्ड कर लिया गया है. राजस्व महा अभियान में पहुंचकर रैयतों ने जमीन एवं राजस्व महा अभियान का जानकारी लिया. शिविर में अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, राजस्व कर्मचारी सुरेश कुमार, सतीश कुमार, अंचल अमीन प्रणव कुमार, पुनम कुमारी, डाटा ऑपरेटर अश्विनी, वेदांत शर्मा, मोनी कुमारी, श्रुति, प्रधान सहायक विनोद कुमार एवं अन्य अंचल कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है