होमगार्ड के 123 पदों के विरुद्ध 12 हजार 238 आवेदन, 30 से बहाली प्रक्रिया
होमगार्ड के 123 पदों के विरुद्ध 12 हजार 238 आवेदन, 30 से बहाली प्रक्रिया
लखीसराय. होमगार्ड के रिक्त पदों के विरुद्ध हजार गुना ज्यादा महिला व पुरुष ने आवेदन किये हैं. 30 अप्रैल से बहाली की प्रक्रिया समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में शुरू होगी, जो 13 अप्रैल तक चलेगी. होमगार्ड के जिला कमांडेंट जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि होमगार्ड के 123 रिक्त पद के विरुद्ध कुल 12328 आवेदन प्राप्त हुआ है, उन्होंने बताया कि इसमें पुरुष के 9877 व महिला का 2451 आवेदन शामिल है. महिला की हाइट 193 सेंटीमीटर एवं पुरुष की हाइट पांच फुट चार इंच होनी चाहिए 30 अप्रैल से गांधी मैदान में बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रतिदिन 14 सौ उम्मीदवारों की पीटी लिया जायेगा. उम्मीदवारों को 16 सौ मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी. 30 अप्रैल से 13 मई तक बहाली प्रक्रिया किया जायेगा. पहले पुरुष का पीटी कराया जायेगा. जिसके बाद महिला की बहाली ली जायेगी. बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
