मांगों के समर्थन में 102 एम्बुलेंस चालक संघ दो सितंबर से हड़ताल पर

मांगों के समर्थन में 102 एम्बुलेंस चालक संघ दो सितंबर से हड़ताल पर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 28, 2025 5:58 PM

लखीसराय. श्रम अधिनियम का उल्लंघन और प्रतिमाह मानदेय में अवैध कटौती समेत चार सूत्री मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंस के चालक व सहायक चालकों ने दो सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में 102 एंबुलेंस चालक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. चालकों व सहायकों ने सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एजेंसी श्रम अधिनियम के तहत उन लोगों को मानदेय नहीं मिल रहा है. उनसे 12 घंटे की दो शिफ्ट में काम कराया जाता है. वेतन पर्ची व नियुक्ति पत्र देने में अब भी आनाकानी की जा रही है. हर माह उनके वेतन से अवैध कटौती के अलावा एंबुलेंस खराब होने पर भी वेतन काटा जा रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार मौखिक व लिखित रूप से एजेंसी व स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. लेकिन किसी ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया. बताया गया कि अगर एक सितंबर तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दो सितंबर से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक सदर अस्पताल परिसर में सामूहिक धरना देंगे. इस दौरान सभी 102 एंबुलेंस चालक व सहायक अपनी एंबुलेंस के साथ सदर अस्पताल में मौजूद रहेंगे. मौके पर पंकज कुमार, पप्पू पासवान, सुमित कुमार, रजनीकांत कुमार, सुजीत कुमार, सोनू कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार, सोहन कुमार, पांडव पासवान, रामप्रीत पासवान, वीरेंद्र पासवान, सिंटू कुमार, पंकज कुमार, ललित राम, गंगाधर सिंह, अमित कुमार, बिट्टू कुमार व नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है