जहानाबाद: गाय को बचाने में गई मजदूर की जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
जहानाबाद: दरधा नदी में डूबती अपनी गाय को बचाने के सिलसिले में एक मजदूर की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश पेशे से मजदूर था और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद शहर में दरधा नदी के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर ने अपनी गाय को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास का है. मृतक की पहचान राजाबाजार के दक्षिणी-दौलतपुर मोहल्ला निवासी मिथिलेश चौधरी के रूप में हुई है.
मजदूरी करके परिवार का पोषण करता था मजदूर
जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश पेशे से मजदूर था और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. लोगों ने बताया कि मृतक के पास एक गाय थी, जो न सिर्फ उनकी आय का साधन थी. बुधवार की शाम गाय अचानक घर से भाग गई और दरधा नदी के किनारे पहुंच गई. गाय को पकड़ने की कोशिश में मिथिलेश भी उसके पीछे-पीछे दौड़ा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वे सीधे नदी के गहरे पानी में गिर गया.
गुरुवार को बरामद हुआ शव
स्थानीय लोगों ने मृतक को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवार के सामने खड़ी हुई चुनौतिया
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश ही अपने परिवार के इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी अचानक हुई मौत ने परिवार को संकट में डाल दिया है. स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता, सरकारी मुआवजा और किसी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मदद की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025: “पाकिस्तान के साथ मैच खेलना भारत की मजबूरी”, कांग्रेस सांसद ने बताया क्यों रद्द नहीं हुआ मैच
