बिहार: रेड सिग्नल के बाद भी दौड़ती रही कोलकाता एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन से हो सकती थी टक्कर, ऐसे टला हादसा..

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. भभुआ रोड स्टेशन पर रविवार को अचानक कोलकाता एक्सप्रेस लाल सिग्नल पार करते हुए आगे बढ़ गयी. स्टेशन मास्टर समेत अन्य कर्मियों के सूझबुझ से अनहोनी टल गयी. नहीं तो ये ट्रेन आसनसोल पैसेंजर से टकरा सकती थी और बालासोर जैसा हादसा हो सकता था.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2023 8:00 AM

Bihar Train News: रेलकर्मियों की लापरवाही फिर एकबार सामने आयी है. हाल में ही बालासोर में बड़ा हादसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कई लोगों के घर उजड़ गए. परिवार समाप्त हो गया. लेकिन अभी भी इन घटनाओं से सीख लेने के बजाय लापरवाही को ब्रेक नहीं दिया जा रहा. बिहार के भभुआ रोड स्टेशन पर रविवार को ऐसी ही एक अनहोनी हो सकती थी जब रेड सिग्नल के बावजूद ट्रेन पटरी पर दौड़ती रही.

लाल सिग्नल पार कर गयी ट्रेन

भभुआ रोड स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया. जम्मू से हावड़ा की ओर जानेवाली कोलकाता एक्सप्रेस भभुआ रोड स्टेशन पर रुकने के बजाय लाल सिग्नल पार कर गयी. हालांकि समय रहते ही स्टेशन मास्टर और गार्ड ने सूझ-बूझ दिखायी और ट्रेन को रिवर्सल लाइन में खड़ा किया गया.इसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी. सूचना पर हाजीपुर जोन से सीएसओ व मुगलसराय से डीआरएम सहित कई अधिकारी भभुआ रोड पहुंचे, जहां मामले की जांच के तुरंत एक्शन लिया गया.

मौजूद गार्ड और ड्राइवर को हटाया गया

जांच के बाद उक्त ट्रेन में मौजूद गार्ड और ड्राइवर को हटाकर दूसरे गार्ड और ड्राइवर के सहारे करीब दो घंटे 45 मिनट के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि गोमो के एक ड्राइवर बीके सिंह की लापरवाही सामने आयी है. इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा जांच की गयी. जांच के दौरान बीके सिंह की लापरवाही सामने आयी. इसके बाद ड्राइवर बीके सिंह को निलंबित कर दिया गया.

Also Read: पटना: गंगा में डूबी बुजुर्ग महिला के साथ हुआ चमत्कार! 45 किलोमीटर दूर जाकर मिली तो बतायी दंग करने वाली बात
स्टेशन मास्टर हैरान रह गये

जानकारी के अनुसार, रविवार को 13152 जम्मूतवी-सियालदह-कोलकाता एक्सप्रेस भभुआ रोड के लिए आ रही थी.पश्चिमी केबिन के समीप रेड सिग्नल के बाद भी रिवरसेबल लाइन को क्रॉस कर गयी. इसे देख स्टेशन मास्टर हैरान रह गये, तत्काल वॉकी टॉकी से गार्ड से बात की और लाइन को ही बंद करा दिया. इसके बाद करीब 07:08 बजे ट्रेन खड़ी हो गयी, जिसकी सूचना तत्काल मुगलसराय कंट्रोल रूम को दी गयी.

DRM भी मौके पर पहुंचे..

सूचना पर स्पेशल सैलून से हाजीपुर से सीएसओ प्रभात कुमार व मुगलसराय से डीआरएम राजेश गुप्ता सहित कई अधिकारी भभुआ रोड पहुंचे. यहा तत्काल ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को हटा कर मुगलसराय से एक गार्ड और ड्राइवर को बुला ट्रेन को करीब 09:56 बजे आगे के लिए रवाना किया गया. इधर ट्रेन से उतारे गये गार्ड और ड्राइवर को डेहरी से डॉक्टर की टीम बुला मेडिकल किया गया. डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कैसे एक्सप्रेस ट्रेन रेड सिग्नल पार कर गयी. इस मामले की जांच तक गार्ड और ड्राइवर दोनों को निलंबित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

आसनसोल पैसेंजर से हो सकती थी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, रिवरसेबल लाइन में ही लाल सिग्नल पर कोलकाता एक्सप्रेस को रुक जाना था, यदि रिवरसेबल के बजाय डाउन लाइन में ट्रेन घुसती, तो आगे जा रही आसनसोल पैसेंजर में टकराने से इन्कार नहीं किया जा सकता था. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि अभी बालासोर में ट्रेन दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद यहां इस तरह की लापरवाही देखने के बाद काफी भयभीत हो गये.

Next Article

Exit mobile version