किशनगंज के व्यक्ति पर जीरो एफआईआर

किशनगंज के व्यक्ति पर जीरो एफआईआर

By AWADHESH KUMAR | June 16, 2025 11:59 PM

किशनगंज. जिला के दामलबाडी निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध जीरो एफआईआर दर्ज करायी है. प्राथमिकी असम के तेजपुर थाना क्षेत्र निवासी राजीव टाकू के बयान पर दर्ज करायी गयी है. पीड़ित राजीव का स्थाई पता अरुणाचल प्रदेश के नेपिंग सेप्पा में है. दर्ज जीरो एफआईआर के अनुसार पीड़ित व्यक्ति से वर्ष 2017 में किशनगंज के व्यक्ति मोहम्मद महबूद ने 1 लाख रुपए उधार लिए थे. रुपए वायस नहीं किए गए. बार-बार कहने पर भी रुपए वायस नहीं किए गए. शिकायतकर्ता राजीब टाकू वर्ष 2017 में अपनी आजीविका के लिए बिहार राज्य में रह रहे थे और काम कर रहे थे. उस समय आरोपित मोहम्मद महबूब ने नकद 70 लाख रुपए व 30 हजार रुपए बैंक के माध्यम से लिए थे. पिता की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति व उनके उपचार तथा देखभाल के लिए पीड़ित राजीव बिहार छोड़कर अरुणाचल प्रदेश के सेप्पा स्थित अपने स्थायी निवास पर लौट गए. बार-बार बोलने पर भी रुपए वायस नहीं किए जा रहे है. पीड़ित व्यक्ति ने मामले में जांच कर आवश्यक कारवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है