रमजान नदी में उपलाता मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी

शहर के देवघाट खगडा स्थित देवघाट दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को नदी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी

By AWADHESH KUMAR | November 8, 2025 7:35 PM

शव की पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिस, घटनास्थल पर उमड़े लोग

किशनगंज.

शहर के देवघाट खगडा स्थित देवघाट दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को नदी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. दरअसल, शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव को उपलाता देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. शव को नदी से बाहर निकालने पर शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन कोई भी शव को नहीं पहचान रहा था. मृतका नीला रंग की शूट व मेरून रंग की सलवार पहनी हुयी थी.

आसपास के थाने से साधा जा रहा संपर्क

एसपी सागर कुमार ने कहा कि पानी में उपलाता महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पायेगा. वहीं शव की पहचान के लिए सदर थाना की पुलिस द्वारा आसपास के थाने से भी संपर्क साधा जा रहा है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है