साइबर थाना की पहल पर एपीके फाइल से ठगी गई 1 लाख 5 हजार रुपए की राशि लौटाए गए वायस
वर्तमान में उक्त कांड का अनुसंधान जारी है तथा संलिप्त बदमाशों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है
किशनगंज साइबर थाना की पहल पर गुरुवार को एपीके फाइल से ठगी गई 1 लाख 5 हजार रुपए की राशि पीड़ित को वापस लौटाया गया. साइबर थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 27/2025 में साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के साथ अपार्टमेंट बुकिंग से संबंधित एपीके फाइल भेजकर साइबर ठगी की गई थी. जिसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से कुल 2 लाख 63 हजार 390 की अवैध निकासी कर ली गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित द्वारा साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना के पदाधिकारी एवं अनुसंधानकर्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई शुरू की गई और तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया.आधुनिक साइबर तकनीकों, बैंकिंग समन्वय के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए ठगी की गई राशि में से 1 लाख 5 हजार रुपए की राशि पीड़ित को लौटाए वायस लौटाया गया.वर्तमान में उक्त कांड का अनुसंधान जारी है तथा संलिप्त बदमाशों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है.साइबर डीएसपी रविशंकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, एपीके फाइल या संदिग्ध ऐप को डाउनलोड न करें तथा किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल नजदीकी साइबर थाना या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं. किशनगंज पुलिस साइबर अपराध के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
