मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विशनपुर बाजार को कराया बंद

मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विशनपुर बाजार को कराया बंद

By AWADHESH KUMAR | July 9, 2025 11:22 PM

कोचाधामन. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ प्रखंड की सबसे बड़ी व्यवसायिक मंडी बिशनपुर बाजार को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुखिया पिंटू कुमार चौधरी के नेतृत्व में बंद कराया गया. आमजन समेत इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सरपंच जलालउद्दीन, सांसद प्रतिनिधि शहनवाज हैदर, उपमुखिया सोहराब आलम,वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी, कुमार प्रखर आर्य, लाल बाबू दास, अवसर आलम, राजद पंचायत अध्यक्ष तारिक आलम,सोयम,आलम,किशोर शाह, नौशाद आलम, समीर अंसारी, सादिक आलम, नईम आलम, अमीर अंसारी, सुमन चौधरी,मनोज झा, सकील आलम, नासिर आलम,आसिफ आलम , तारिक आलम, साह आलम,जान बाबू, आजाद आलम, गुड्डू अंसारी, लाडू एवं आम लोग शामिल होकर बंदी को सफल बनाने में शमिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है