राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों आयोजित

युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जीवन में अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण के मूल्यों को आत्मसात करें.

By AWADHESH KUMAR | August 29, 2025 8:05 PM

किशनगंज

राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन तथा जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन सह व्यायामशाला परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष दिन पर भारत के महान हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई. इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके अद्भुत खेल कौशल और समर्पण ने भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर गौरव दिलाया. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जीवन में अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण के मूल्यों को आत्मसात करें.

प्रतियोगिताओं का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान खेल दिवस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, खेल भावना और प्रस्तुतियों की सराहना की. इस अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक, अभिभावकगण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय खेल दिवस की सफलता की सराहना की और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की.

आयोजन की सराहना

शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा किए गए इस समग्र आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे. कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और देश के लिए समर्पित खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है