यूपी की पुलिस पहुंची किशनगंज,दो आरोपित गिरफ्तार

यूपी पुलिस की टीम ने सदर थाना की पुलिस के सहयोग से शहर में छापेमारी भी की. पुलिस की टीम मंगलवार तक मामले की पड़ताल करती रही. मामले में पुलिस ने शहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AWADHESH KUMAR | September 3, 2025 8:03 PM

किशनगंज.उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कलेक्टरगंज थाने की पुलिस एक मामले की पड़ताल के लिए किशनगंज पहुंची. यूपी पुलिस की टीम सोमवार को किशनगंज पहुंची थी. यूपी पुलिस की टीम ने सदर थाना की पुलिस के सहयोग से शहर में छापेमारी भी की. पुलिस की टीम मंगलवार तक मामले की पड़ताल करती रही. मामले में पुलिस ने शहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यूपी के कानपुर कलेक्टरगंज थाने में गोल्ड से संबंधित फर्जीवाड़ा का एक मामला दर्ज करवाया गया था. मामला दर्ज किए जाने के बाद यूपी पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस टीम को दो आरोपितों के किशनगंज में रहने का पता चला था. अनुसंधान के क्रम में यूपी पुलिस की टीम किशनगंज पहुंची थी. इसके बाद दो आरोपितों को किशनगंज शहर से गिरफ्तार किया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद यूपी पुलिस की टीम बुधवार को वायस रवाना हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है