दो मोबाइल बरामद,चोर गिरफ्तार

आरपीएफ ने चोरी की दो मोबाइल के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है. शुक्रवार की शाम आरपीएफ ने रूईधासा खानकाह निवासी मो सरफराज को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:46 PM

किशनगंज.आरपीएफ ने चोरी की दो मोबाइल के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है. शुक्रवार की शाम आरपीएफ ने रूईधासा खानकाह निवासी मो सरफराज को पकड़ा. पकड़े गए आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया गया था. एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन में भी यात्रा कर रहे एक यात्री का भी मोबाइल चोरी कर लिया गया था. मोबाईल चोरी की सूचना किशनगंज आरपीएफ को दी गई थी. इसके बाद आरपीएफ जवानों ने प्लेटफार्म नंबर दो पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर आरोपित मो सरफराज के पास से चोरी के दोनों मोबाइल बरामद होते ही उसे हिरासत में ले लिया गया. आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है