पिकनिक स्पॉट पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
नए वर्ष को लेकर लोग उत्साहित रहते है और कुछ चिन्हित पिकनिक स्पॉट पर लोग नए वर्ष का जश्न मनाते हैं
एसपी ने सभी पिकनिक स्पाट का सूची तैयार करने का दिया निर्देश किशनगंज नए वर्ष को लेकर लोग उत्साहित रहते है और कुछ चिन्हित पिकनिक स्पॉट पर लोग नए वर्ष का जश्न मनाते हैं. ऐसे में नए वर्ष में पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष रूप से सतर्कता बरती जाएगी. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अहम निर्देश दिया है. जारी निर्देश में सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट को चिन्हित करेंगे और इसकी सूची तैयार करेंगे. आदेश जारी होते ही सभी थानाध्यक्ष सूची तैयार करने में जुट गए है. थानाध्यक्ष पिकनिक स्पॉटों की सूची तैयार कर रहे है. इसके बाद वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. सीमावर्ती जिलों बंगाल व नेपाल से सटे थानाध्यक्ष को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. पुलिस पिकनिक के दिन वाहन की जांच करेगी. क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर भी अपने क्षेत्र के जगहों का जायजा लेते रहेंगे. पल पल की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी को देते रहेंगे. बंगाल सीमा पर भी लगातार वाहनों की जांच करेंगे. पिकनिक स्पॉट पर भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. महिलाओं से छेड़खानी न हो पुलिस कर्मी इसका भी ध्यान देंगे. भीड़ वाले पिकनिक स्पॉट में महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी. एसपी सागर कुमार ने कहा कि नए वर्ष को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. नए साल की पार्टी में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. इसके लिए पूर्व से ही निर्देश दिया गया है. बंगाल सीमा समीप होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने की फिराक में रहेंगे. ऐसे युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में शराब बिक्री व पीने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। देखा जाता है. शराब के सौकीन लोग चाय पत्ती बगान को भी पार्टी के लिए चयन करते है. जहां किसी की नजर न पड़े इसको लेकर चाय पत्ती बगान में पार्टी मनाते है. कई स्पॉट भी है जहां युवा नए वर्ष के जश्न में शराब का इस्तेमाल करने की मंशा रखते है. पुलिस शराब के विरुद्ध ऐसे जगहों पर नजर बनाए रखेगी. स्थानीय पुलिस बल व अधिकारियों की तैनाती भी रहेगी. बंगाल से सटे होने के कारण कुछ युवा डिलेवरी ब्वॉय बनकर बंगाल से शराब लेकर बेचने की फिराक में रहते हैं. कई बार पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने इनके विरुद्ध कार्रवाई भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
