मर्चेंट कमेटी में एक हजार से अधिक ने ली सदस्यता
रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया. बैठक में जिले के सैकड़ो कारोबारी शामिल हुए
किशनगंज रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया. बैठक में जिले के सैकड़ो कारोबारी शामिल हुए. इस मौके पर किशनगंज मर्चेंट कमेटी की प्रस्तावना और उद्देश्य जारी किये गये है. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता धर्मचंद बैद ने की. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिनका कमेटी ने स्वागत किया. व्यापारियों में एकता बनी रहे साथ ही सम्मान पूर्वक व्यवसायी अपना व्यवसाय करें इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि वो व्यापारियों को हर संभव मदद करेंगे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ललित मित्तल ने कमेटी गठन को आवश्यक कदम बताते हुए इस पहल की सराहना की. किशनगंज मर्चेंट कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जिले में अभी तक 1000 से अधिक व्यवसायियों ने सदस्यता ग्रहण की है और जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी कमेटी का गठन किया जाएगा. इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मचंद वैद, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो अमानुल्लाह, गुलाम रब्बानी, सदाब मुखिया सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मर्चेट कमेटी के गठन की सराहना की. मंच संचालन सुबोध महेश्वरी और संजय उपाध्याय ने की. बैठक में काफी संख्या में कारोबारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
