सूने घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सूने घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी कॉलेज रोड के पास सफा नगर में बंद पड़े घर में दो लाख रुपये नगदी सहित साढ़े चार लाख रुपये के जेवरात व सामानों की चोरी हो गयी. घर के लोग शहर से बाहर गए हुए थे, मंगलवार को जब घर के लोग वापस लौटें तब घर के लोगों को घटना की जानकारी मिली. गृहस्वामी अब्दुर रऊफ ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार घर के गेट के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था. घर के अंदर अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. गृह स्वामी अब्दुर रऊफ ने बताया कि उनकी पत्नी माइके गई हुई थी और मंगलवार को जब वो वापस लौटी तो घटना की जानकारी हुई.उन्होंने बताया कि घर का अलमारी तोड़ कर आलमारी में रखा सोने व चांदी के जेवरात, कीमती सामान के साथ साथ एलईडी टीवी भी ले गए हैं. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि चार भरी सोना के गहने,लगभग 50 भरी चांदी के साथ साथ 2 लाख रुपए नकदी की चोरी हुई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
