पुराना खगड़ा जाने वाली सड़क जर्जर

पुराना खगड़ा जाने वाली सड़क जर्जर

By AWADHESH KUMAR | July 25, 2025 7:43 PM

किशनगंज शहर के हलीम चौक से पुराना खगड़ा की ओर जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है. शहर से दौला, समदा, महीनगांव जाने अधकितर लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं. कई व्यापारी इस रास्ते से होकर प्रतिदिन शहर जाकर रोजगार करते हैं. ऐसे लोगों को जाने आने में खतरे का डर बना रहता है और समय अधिक लगने से इसका असर व्यापार पर भी पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारी से कई बार सड़क मरम्मती की मांग गयी है, इसके बाद भी कई वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है