नप अध्यक्ष ने छठ घाटों पर चल रही तैयारी का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रही है. छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल निर्माण आदि का कार्य चल रहा है.

By AWADHESH KUMAR | October 24, 2025 7:58 PM

किशनगंज.लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रही है. छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल निर्माण आदि का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर के रूईधासा स्थित राम जानकी छठ घाट, प्रेम पुल घाट, देवघाट खगडा, गांधी घाट चूड़ीपट्टी सहित अन्य छठ घाटों का जायजा लिया और पूजा कमेटियों एवं मौके पर मौजूद नगर परिषद के कर्मियों को जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिया गया. उन्होंने घाटों पर साफ सफाई, छठव्रतियों की सुरक्षा सहित कई अन्य व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व पर छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो उसके लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों पर पूर्ण व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. इस मौके पर फैसल अहमद, हरीराम अग्रवाल, जय नारायण यादव, विक्की सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है