मंत्री ने किया गर्ल्स हॉस्टल के लिए चयनित भूखण्ड का निरीक्षण
मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल
फोटो 5 मंत्री का स्वागत करते कॉलेज के प्राचार्य
-मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल
प्रतिनिधि, किशनगंज
बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुंचे और कॉलेज परिसर में बनने वाले सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के लिए चयनित भूखण्ड का निरीक्षण किया. उनके साथ पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुशांत गोप एवं जिला कल्याण पदाधिकारी भी थे. मंत्री जनक राम का काफिला जैसे ही कॉलेज पहुंचा तो प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने अपने वेश्म से निकलकर मंत्री की आगवानी की और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ.) सजल प्रसाद सहित सभी शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने भी मंत्री का अभिनन्दन किया. मंत्री भूखण्ड का निरीक्षण किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन की विभागीय टीम द्वारा भूखंड का चयन कर पत्र महाविद्यालय को भेज गया और उसके बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किया. हॉस्टल के लिए महाविद्यालय ने एक एकड़ जमीन प्रदान की है. एससी एवं एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने एससी-एसटी छात्राओं के हितार्थ मारवाड़ी कॉलेज में हॉस्टल निर्माण के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की और शीघ्र ही पुनः कॉलेज आने का वायदा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
