अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को दी जा रही प्राथमिकता- जमा खान

By AWADHESH KUMAR | August 16, 2025 7:29 PM

– नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को दी जा रही प्राथमिकता- जमा खान किशनगंज शहर के के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. झंडोतोलन से पूर्व प्रभारी मंत्री ने परेड का मुआयना किया. मंत्री ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के दृढ़ निश्चिय व सभी के सहयोग से किशनगंज जिला चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. सदर अस्पताल में ईसीजी, डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. निकट भविष्य में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिला है. राज्य विकास की ओर राज्य अग्रसर है. छात्रों के लिए नए नए हॉस्टल बनाए जा रहे है. किशनगंज की गंगा जमीनी तहजीब को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. संबोधन के बाद किशनगंज अंचल के नॉन कॉरपोरेट श्रेणी के तीन करदाता जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर का भुगतान किया है को प्रभारी मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया. डिएबी, बीएमपी, एसएसबी, एनसीसी व स्काउट गाइड के द्वारा परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीपीआरओ कुंदन कुमार ,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, फैसल आदि मौजूद थे. वहीं समाहरणालय में डीएम विशाल राज, एसपी कार्यालय में एसपी सागर कुमार, एसडीएम कार्यालय के एसडीएम अनिकेत कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी में डीएम विशाल राज, सदर थाना में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम,नगर परिषद में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने झंडोतोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है