राज्यपाल ने जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का किया उद्घाटन

राज्यपाल ने जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का किया उद्घाटन

By AWADHESH KUMAR | July 23, 2025 8:14 PM

किशनगंज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचें. राज्यपाल तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया. इस मौके पर जामिया हमदर्द नई दिल्ली के वाइस चांसलर मोहम्मद अफसार आलम, जिला पदाधिकारी विशाल राज, ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे. मालूम हो कि तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट में दो दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यहां बच्चियों को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉस्पिटल का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने है. जिसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. बताते चले कि श्री खान बतौर राज्यपाल पहली बार किशनगंज पहुंचे हैं.उनके दौरे को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला बहुत खूबसूरत जिला है. श्री खान ने कहा कि हमारा देश विविधताओं का जश्न मनाता है और अलग अलग भाषा वेशभूषा होने के बावजूद कोई भेद नहीं है. इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान,प्रिंसिपल मुजम्मिल हक मदनी,रहबरे इस्लाम,अब्दुल रशीद,यूसुफ अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है