डूबानोची में पुल का डायवर्सन ध्वस्त, आवागमन बाधित

, आवागमन बाधित

By AWADHESH KUMAR | July 23, 2025 7:01 PM

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के डूबानोची पंचायत अंर्तगत आमबाड़ी-बोरोगच्छ पथ पर निर्माणाधीन आरसीसी पुल का डायवर्सन बारिश में ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित है. डायवर्सन में पानी का तेज बहाव हो रहा है ,जिससें दर्जनों गांव के लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया है की डायवर्सन के मरम्मती की मांग करने पर स्टाफ ने रंगदारी के मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 36 मीटर आरसीसी पुल का निर्माण 3 करोड़ 62 लाख की लागत से संवेदक मो रेजा आलम, अररिया द्वारा कराया जा रहा है. पाइप नहीं लगाने से एक रात की वर्षा ने ही दो से तीन फीट जलजमाव की स्थिति बना दी. जलजमाव के कारण राहगीर वाहन से तो दूर पैदल भी पक्की सडक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुये स्थानीय ग्रामीण विमल सिंह, ज्योतिष सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारण सिंह आदि ने बताया कि किसान, मजदूर, छात्र-छात्राएं, व्यापारी, चाय बागान कृषक सहित सभी वर्गो के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. बरहाल ग्रामीणों ने प्रशासन से मरम्मती की मांग शीघ्र की है. ईधर कार्य के संवेदक मो रेजा आलम ने बताया की नया डायवर्सन का निर्माण कराना अभी संभव नहीं है. दो-तीन दिनों में चचरी देकर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है