डीएम ने चुरलीगुडी स्कूल में फार्मर रजिस्ट्री कार्यों का लिया जायजा

डीएम ने चुरलीगुडी स्कूल में फार्मर रजिस्ट्री कार्यों का लिया जायजा

By AWADHESH KUMAR | January 7, 2026 6:54 PM

ठाकुरगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को कनकपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुरलीगुडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. डीएम ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंजीकरण की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

प्रतिदिन 100 किसानों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसान सलाहकारों, राजस्व कर्मियों व पंचायत कार्यपालक सहायकों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन कम से कम 100 किसानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें. डीएम ने बताया कि छह जनवरी से नौ जनवरी 2026 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसानों का पंजीकरण और ई-केवाइसी कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो सके.

आइडी नहीं तो सरकारी लाभ से रहेंगे वंचित

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी, वे भविष्य में फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार यूनिक आइडी जेनरेट होने के बाद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने व बैंकिंग लोन लेने में काफी आसानी होगी. रजिस्ट्री के बाद किसी अन्य भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे सरकारी लाभ तत्काल मिल सकेगा.

विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक बनेंगे उत्प्रेरक

अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने विकास मित्रों व स्वच्छता पर्यवेक्षकों को उत्प्रेरक (कैयटलिस्ट) की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्रों में फार्मर आइडी निर्माण को लेकर सघन प्रचार-प्रसार करें. ताकि अधिक से अधिक किसान इस अभियान से जुड़ सकें.

औचक निरीक्षण के दौरान ठाकुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर अब्दाली व अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित कृषि विभाग के कई अन्य कर्मी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उन किसानों पर विशेष ध्यान दें, जिनकी रजिस्ट्री में कोई तकनीकी समस्या नहीं है, ताकि उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है