समेशर पंचायत भवन में केवाइसी शिविर का डीएम ने लिया जायजा

समेशर पंचायत भवन में केवाइसी शिविर का डीएम ने लिया जायजा

By AWADHESH KUMAR | January 7, 2026 6:32 PM

बहादुरगंज. समेशर पंचायत भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क केवाइसी व फार्मर आइडी निर्माण हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया व विभागीय निर्देशों के अनुसार अपनी फार्मर आइडी बनवाई तथा केवाइसी की प्रक्रिया पूरी की. शिविर के दौरान जिलाधिकारी विशाल राज पंचायत भवन पहुंचे व चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद किसानों व ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया. डीएम ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार प्रथम चरण में सात से नौ जनवरी तक व दूसरे चरण में 18 से 22 जनवरी के बीच जिले की विभिन्न पंचायतों में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे.

योजना से वंचित न रहें योग्य किसान

जिलाधिकारी ने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हर किसान का पंजीकरण व केवाईसी पूर्ण हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत वार शिविर लगाने का मकसद यही है कि कोई भी योग्य लाभार्थी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए.

फार्मर आइडी से मिलेंगे भविष्य के लाभ

डीएम विशाल राज ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि जिन किसानों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे भी अपनी फार्मर आइडी जरूर बनवा लें. आने वाले दिनों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी कृषि योजनाओं का लाभ इसी यूनिक आइडी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जायेगा. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण कुमार सरदार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वश्री गोस्वामी, डॉ नीरज कुमार सहित कृषि विभाग के कई कर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. शिविर के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों ने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है