टेढ़ागाछ में ट्रायल ट्रेन पहुंचने पर उमड़ी लोगों की भीड़
ढ़ागाछ में पहली बार ट्रायल के लिए ट्रेन पहुंची. इस स्टेशन पर पहली ट्रेन को देख कर लोग काफी उत्साहित थे और ट्रेन को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ में गलगलिया से अररिया तक जाने के लिए नए रेल रूट का निर्माण किया जा रहा है. जहां सोमवार को टेढ़ागाछ में पहली बार ट्रायल के लिए ट्रेन पहुंची. इस स्टेशन पर पहली ट्रेन को देख कर लोग काफी उत्साहित थे और ट्रेन को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज के नए रेल लाइन का रूट गलगलिया से अररिया तक लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. इसका निर्माण कई फेज में किया जा रहा है. जहां टेढ़ागाछ तक पहली रेलगाड़ी पहुंच चुकी है. रेल अधिकारियों के अनुसार इस रेल गाड़ी का परिचालन ट्रायल के रूप में किया गया है. रेल लाईन को 2004 में मिली थी स्वीकृति ज्ञात हो कि अररिया से गलगलिया रेल परियोजना की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2004 – 05 में दी गई थी. मगर वर्ष 2019 में इस योजना को धरातल पर लाने की शुरुआत की गई. अररिया- गलगलिया रेलवे लाइन की कुल लंबाई 110 किलोमीटर है. इस परियोजना के लिए लगभग 2132 करोड़ की राशि खर्च की गई है. इस परियोजना के लिए कुल 1632 एकड़ भूमि का अधिकरण किया गया है. इस रूट पर बनाए गए रेलवे स्टेशन की सूची अररिया से गलगलिया के बीच कुल 15 रेलवे स्टेशन बनाए गए है. अररिया कोर्ट, रहमतपुर बांसबारी, लक्ष्मीपुर , कलियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसीया, पौआखाली, सहित कई हॉल्ट स्टेशन होते हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन तक लिंक किया गया है, जहां रेलगाड़ियों का ठहराव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
