संभावित बाढ़ से निपटने के लिये प्रशासन ने की तैयारी
संभावित बाढ़ से निपटने के लिये प्रशासन ने की तैयारी
किशनगंज. जिले में संभावित बाढ़ आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है. इसी क्रम में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के अधिकारी एवं जिला स्तर की आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान बाढ़ की संभावित परिस्थितियों, पूर्व तैयारी एवं त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं कार्य योजना पहले से सुनिश्चित कर ली जाए. बैठक में विशेष रूप से बाढ़ के दौरान मोटर बोटों के संचालन, उनके रखरखाव, समय पर तैनाती एवं सुरक्षित परिचालन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. बाढ़ संभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय से दो मोटर बोट तथा एक आउट बोर्ड मोटर (ओबीएम) एसडीआरएफ भवन में भेज दिया गया है. इसके माध्यम से बाढ़ के समय लोगों की त्वरित सहायता और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा सकेगी. जिला प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ को आरक्षित तेल (ईंधन) भी उपलब्ध करा दिया गया है ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में ईंधन की कमी बाधा न बने. साथ ही, एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया गया है कि वे लगातार सतर्क रहें एवं किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहें. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए बाढ़ की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहले से मॉक ड्रिल एवं जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए. जिला प्रशासन के द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे बाढ़ की किसी भी आपात स्थिति में अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें. किसी भी आपदा की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से या आपदा कार्यालय का टोल फ्री नंबर 06456-225152 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
