THAKURGANJ VIDHAN SABHA-बिहार में जनता एनडीए गठबंधन के पक्ष में -निरहुआ

राजद के कार्यकाल में पूरी तरह से बिहार पिछड़ चुका था

By AWADHESH KUMAR | November 7, 2025 7:23 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से राजग गठबंधन से जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चुरली मेला मैदान में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से विकास की बयार बह रही है. विकास रूपी गंगा की धारा अवरुद्ध न हो इसके लिए एनडीए को जिताना होगा. ताकि विकास की गंगाधार अनवरत यूं ही प्रवाहित होती रहे. इस दौरान चुनावी सभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ भोजपुरी स्टार को देखने के लिए उमड़ी थी.इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने कहा कि राजद के कार्यकाल में पूरी तरह से बिहार पिछड़ चुका था. जिसका खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ा. सड़क से लेकर विकास के मुद्दे पर बिहार पिछड़ चुका था. लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार में विकास को एक सकारात्मक दिशा दी. विकास की पटरी पर बिहार दौड़ने लगा. बिहार को विकास की ओर ले जाना है तो भाजपा एनडीए गठबंधन को वोट करें और फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को बनाएं. इस दौरान निरहुआ ने गायकी अंदाज में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक बार और एनडीए पर भरोसा करें और ठाकुरगंज विधानसभा में एनडीए के उम्मीदवार गोपाल को समर्थन दें. इस दौरान अपने कई गीतों को प्रस्तुत करते हुए लोगों को झुमने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि माहौल बहुत सकारात्मक है और जनता एनडीए के साथ खड़ी है. एनडीए सरकार ने जो विकास किया है, उससे लोगों में खुशी है और यही कारण है कि एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही है. सभा स्थल पर निरहुआ को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी . लोगों में निरहुआ की एक झलक पाने की उत्सुकता इतनी अधिक थी कि उनका ध्यान भाषणों से ज्यादा निरहुआ पर था . सभा में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या थी. निरहुआ की तस्वीर लेने और उन्हें समीप से देखने को लोग इतने उत्साहित थे कि बेरीकेट टूट गए. निरहुआ ने अपने लोकप्रिय अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल, जदयू नेता नौशाद आलम, किशनगंज नप अध्यक्ष मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान के अलावे ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल , भाजपा नेता देवकी अग्रवाल, कोशल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है