सभी शिक्षकों को मिले पूर्ण राज्य कर्मचारी का दर्जा व पूर्ण वेतनमान

सभी शिक्षकों को मिले पूर्ण राज्य कर्मचारी का दर्जा व पूर्ण वेतनमान

By AWADHESH KUMAR | July 16, 2025 11:56 PM

किशनगंज. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की किशनगंज जिला इकाई के जिला अध्यक्ष रागिबुर रहमान के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज से मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. बताया गया कि राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक समस्याओं से जूझ रहे है. 20 वर्षों से भी अधिक समय से मुख्यधारा की शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक प्रोन्नति से वंचित है. सक्षमता परीक्षा उर्तीण होने के बावजूद शिक्षकों को राज्यकर्मी/सहायक शिक्षक न बनाकर नये किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है. अबतक वेतन निर्धारण नही होने एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित है. जिस कारण सैकड़ों शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नही हो रहे है. एक ही विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाले नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के वेतनमान एवं सुविधाओं में भारी विषमता है. इसका दुष्प्रभाव शिक्षकों के शिक्षण कौशल पर पड़ना स्वाभाविक है. इसलिए राज्य के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक को एक ही नाम सहायक शिक्षक, समान वेतनमान (9300-34800) एवं समान सेवा सुविधाएं लागू करने की आवश्यकता है. राज्य के शिक्षा एवं शिक्षक हित में उल्लेखित मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए. इस अवसर पर बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पांडे, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल करीम, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, ठाकुरगंज प्रखंड सचिव उज्जवल कुमार सिंह, किशनगंज प्रखंड सचिव बदर आलम, बहादुरगंज प्रखंड सचिव अब्दुल कादिर, किशनगंज नगर सचिव तौहीद काजमी, जिला प्रतिनिधि सईद अख्तर, जिला प्रतिनिधि शाहनवाज आलमी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है