लाइन मोहल्ला से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लाइन मोहल्ला से सदर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. सदर पुलिस ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को गुरुवार को बीएसएफ को सौंपा दिया.

By AWADHESH KUMAR | September 4, 2025 7:14 PM

किशनगंज.नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लाइन मोहल्ला से सदर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. सदर पुलिस ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को गुरुवार को बीएसएफ को सौंपा दिया. बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का बीएसएफ के द्वारा सत्यापन करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक सलाम मोंडल, नौगा फिरोजपुर बांग्लादेश का रहने वाला बताया जाता है. दरअसल शहर के लाइन झूलन मंदिर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. मोहल्ले के लोगों को कुछ शक हुआ तो उक्त व्यक्ति से उसके बारे में पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. उक्त व्यक्ति कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था. लोगों को पहले यह भी लगा की उक्त व्यक्ति कही से भटक कर आया होगा. कोई स्पष्ट जानकारी नही मिलने पर स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. सदर पुलिस के द्वारा उसकी जानकारी बीएसएफ को दी गई. सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी सदर थाना पहुंची. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद उक्त व्यक्ति को बीएसएफ को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है