एसएसबी ने 11 बोरा तस्करी का यूरिया खाद किया जब्त, दो गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. एसएसबी 12वीं बटालियन की सी-कंपनी पलसा ने विशेष गश्ती के दौरान 11 बोरा यूरिया खाद जब्त किया है. जब्त की गई खाद का कुल वजन 495 किलो बताया गया है.

By AWADHESH KUMAR | September 3, 2025 8:15 PM

दिघलबैंक भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. एसएसबी 12वीं बटालियन की सी-कंपनी पलसा ने विशेष गश्ती के दौरान 11 बोरा यूरिया खाद जब्त किया है. जब्त की गई खाद का कुल वजन 495 किलो बताया गया है. यह कार्रवाई इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में की गई.जब्त खाद में मैटिक्स यूरिया के 4 बोरे (कुल 180 किलो) तथा यारा यूरिया के 7 बोरे (कुल 315 किलो) शामिल हैं. इन खादों को भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शमसाद आलम, सकूफा खातून, उम्र 14 वर्ष, ग्राम कुतवाभिता, थाना दिघलबैंक के रूप में की गई है. जप्त खाद को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस किशनगंज को सौंप दिया गया है. इस अभियान में शामिल जवानों में एसआई अमर चंद्र बर्मन,हेड कॉस्टेबल प्रमोद प्रकाश राय,ओम प्रकाश,पारसनाथ कर्मकार,संतोष कुमार साह ने सराहनीय भूमिका निभाई.गौरतलब है कि सीमा क्षेत्र में लगातार हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी की ओर से विशेष गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं. इस तरह की कार्रवाई देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है