दिघलबैंक. एसएसबी 12वीं वाहिनी की बी कंपनी, दिघलबैंक की ओर से संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत एक प्रेरणादायी साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिट इंडिया अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था. इस अवसर पर रैली में शामिल जवानों, अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने पूरे जोश के साथ फिट इंडिया, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए, जिससे वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर गया. रैली में बी कंपनी दिघलबैंक कैंप के कंपनी कमांडर निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक रवि सहित कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का मनोबल काफी ऊँचा नजर आया. अधिकारियों ने कहा कि साइकिल चलाना न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने का एक सरल और प्रभावी माध्यम भी है. उन्होंने युवाओं और बच्चों से नियमित रूप से साइकिल चलाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
