एसएसबी महानिरीक्षक 19 वीं वाहिनी मुख्यालय व सीमा चौकी का किया निरीक्षण

एसएसबी महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी वंदन सक्सेना ने शुक्रवार को 19 वीं वाहिनी मुख्यालय सीमा चौकी कुर्लीकोट एवं बाह्य सीमा चौकी तवल बिट्टा का भ्रमण किया गया.

By AWADHESH KUMAR | October 24, 2025 7:14 PM

ठाकुरगंज. एसएसबी महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी वंदन सक्सेना ने शुक्रवार को 19 वीं वाहिनी मुख्यालय सीमा चौकी कुर्लीकोट एवं बाह्य सीमा चौकी तवल बिट्टा का भ्रमण किया गया. इस दौरान वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज में उन्होंने सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया. जिसके बाद वाहिनी परिसर का भ्रमण किया किया और सैनिक सम्मेलन में वाहिनी के जवानों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग, सॉफ्ट स्किल, मतदान दिवस के दिन विशिष्ट सतर्कता के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए. इसके बाद कुर्लीकोट और बाह्य सीमा चौकी टॉवल बिट्टा का भ्रमण किया गया जहां आरआरटी टीम ने के समक्ष सीपीआर और रोप रेस्क्यू का डेमो प्रस्तुत किया इस दौरान उन्होंने आरआरटी टीम के विभिन्न साजो समान व उपकरणों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है