गलगलिया (ठाकुरगंज)-अररिया रेलखंड होकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की

रेलवे ने गलगलिया(ठाकुरगंज)-अररिया नए रेलखंड होकर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है. 15 सितम्बर से शुरू होने वाले इस रेलखंड पर जिन तीन ट्रेनों का परिचालन की घोषणा की गई है.

By AWADHESH KUMAR | September 4, 2025 7:02 PM

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घोषित 7 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में 3 ट्रेने चलेगी नए रेल खंड से

ठाकुरगंज.रेलवे ने गलगलिया(ठाकुरगंज)-अररिया नए रेलखंड होकर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है. 15 सितम्बर से शुरू होने वाले इस रेलखंड पर जिन तीन ट्रेनों का परिचालन की घोषणा की गई है. उसमें पहली ट्रेन 20 सितम्बर से न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच, दूसरी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से ठाकुरगंज-अररिया-फारबिसगंज होकर नरकटियागंज के लिए 28 सितम्बर को, तीसरी ट्रेन एनजीपी से गोमतीनगर(लखनऊ) के बीच भी 28 सितंबर से परिचालित होगी. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों में शामिल ट्रेन संख्या 05740/05739 (न्यू जलपाईगुड़ी–पटना जं.–न्यू जलपाईगुड़ी) 20 सितंबर से 8 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 08-08 फेरों के लिए चलेगी. ट्रेन संख्या 05742/05741 (न्यू जलपाईगुड़ी–गोमती नगर–न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 3 नवंबर 2025 तक दोनों दिशाओं से 06-06 फेरों के लिए चलेगी. ट्रेन संख्या 05738/05737 (न्यू जलपाईगुड़ी–नरकटियागंज–न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 10 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी.

एनजीपी से 12 घंटे 40 मिनट में होगी पटना की यात्रा

श्री शर्मा ने बताया कि एनजीपी से पटना के लिए दी गई स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 05740 (न्यू जलपाईगुड़ी-पटना जं.) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर सिलीगुड़ी, बागडोगरा, ठाकुरगंज, अररियाकोर्ट, पूर्णिया कटिहार होते हुए उसी दिन शाम पटना जं. 17:40 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05739 (पटना जं.-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को पटना जं. से 19:30 बजे रवाना होकर रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:30 बजे पहुंचेगी.

ठाकुरगंज को लखनऊ के लिए मिली सीधी ट्रेन

ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी–गोमती नगर) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 07:00 बजे रवाना होकर सोमवार को गोमती नगर 07:15 बजे पहुंचेगी. लगभग 24 घंटे के अपने सफ़र में यह ट्रेन एनजीपी से खुलने के बाद सिलीगुड़ी ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया कटिहार होते हुए छपरा, सिवान गोरखपुर अयोध्या बाराबंकी के बाद गोमतीनगर पहुचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर–न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गोमती नगर से 09:40 बजे रवाना होकर मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:25 बजे पहुंचेगी.

उत्तर बंगाल से नेपाल सीमा तक पहुंचेगी पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 05738 (न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14:05 बजे रवाना होकर सोमवार को नरकटियागंज 05:00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन एनजीपी, सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फोरबिसगंज सीतामढ़ी, रक्सौल होते हुए नरकटिया गंज तक चलेगी. यह ट्रेन वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05737 (नरकटियागंज-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को नरकटियागंज से 07:00 बजे रवाना होकर उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 21:30 बजे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग

रेलवे की इस घोषणा का ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने स्वागत करते हुए रेल मंत्री को साधुवाद दिया और इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग की है. संघटन के द्वारा इस मामले में जल्द ही रेल मंत्री को पत्र भेजने की जानकारी देते हुए संघटन के संयोजक सह ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने बताया की ठाकुरगंज और सीमांचल के लोगों इन ट्रेनों का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है