पुलिस लाइन में मृतिका आरक्षी को एसपी ने दी श्रद्धांजलि
सदर थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी, 30वर्ष की मृत्यु के बाद बुधवार को एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी
किशनगंज. सदर थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी, 30वर्ष की मृत्यु के बाद बुधवार को एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतिका कांस्टेबल को जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी.सभी गमगीन माहौल में साथी पुलिस कर्मी को विदाई दे रहे थे. मौके पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया. इसके बाद मृतक महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी के शवं को पुलिस अभिरक्षा में सम्मान के साथ नालंदा, इस्लामपुर स्थित पैतृक आवास भेज दिया गया. एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना काफी दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. एसपी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घटना से पूरा पुलिस परिवार गमगीन है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करे. किशनगंज पुलिस परिवार शोक में मृतिका पुलिस कर्मी के परिवार के साथ खड़े है. इधर मृतिक कांस्टेबल के शव को देखकर साथी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. अचानक हुई घटना से हर कोई गमगीन था. पुलिस लाइन में मृतिका कांस्टेबल के परिजन भी मौजूद थे. परिजनों ने महिला कांस्टेबल के पिता व मामा मौजूद थे.पिता की आंखें भी नम थी. मालूम हो कि सदर थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी 30 वर्ष का शव मंगलवार की शाम को डुमरिया भट्टा स्थित किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. मृतक महिला कांस्टेबल मूल रूप से नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर रानीपुर गांव की रहने वाली थी. वह पिछले तीन माह से किशनगंज जिले में पदस्थापित थी. श्रद्धांजलि सभा में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
