पुलिस ने बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पुलिस ने बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:04 AM

गलगलिया जिले के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी वित्तीय संस्थानों की निगरानी बेहतर तरीके से हो. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ने स्थानीय बैंकों का शुक्रवार को गलगलिया पुलिस द्वारा निरीक्षण किया. इस दौरान पार्किंग में खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिया. बैंक ग्राहकों के आईडी कार्ड पासबुक की जांच की गयी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा अपराध रोकने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक गलगलिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गलगलिया, स्टेट बैंक चुरली पहुंचे तथा उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा. साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगायी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बैंकों की चेकिंग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है. सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने ने कहा प्रत्येक दिन दिवा गश्ती के दौरान थाना के पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया जाता है. तथा बैंक में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों को निगरानी वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को करने को कहा जाता है. इस दौरान शनिवार को विशेष रूप से बैंकों में चेकिंग अभियान किया गया संदिग्ध व्यक्ति अगर बैंक के अगल-बगल दिखाई देते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल के लिए थाना को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version