फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज को जीवन में उतारें : डा चंद्रहास
फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज को जीवन में उतारें
अर्राबाड़ी पशु चिकित्सा महाविद्यालय में फिट इंडिया मिशन की गूंज: ”संडे ऑन साइकिल” से दिया फिटनेस का संदेशपहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी में रविवार को ”फिट इंडिया मिशन” के तहत ”संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया. एनएसएस सेल व खेल प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम की थीम ”फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” रखी गयी, जिसने विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों को भी ऊर्जा से भर दिया.
साइक्लिंग से सेहत व पर्यावरण दोनों को लाभ
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ राखी भारती व खेल प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राजू कुमार देवरी ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर डॉ चंद्रहास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अनिवार्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि साइक्लिंग न केवल एक सरल व किफायती व्यायाम है, बल्कि यह तनाव कम करने व हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी काफी कारगर है. इसके साथ ही यह ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.उत्साह के साथ निकाली गयी साइकिल रैली
कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता, संकाय सदस्यों व बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. हाथों में स्वास्थ्य जागरूकता के नारे लिए युवा सक्रिय नागरिकता का संदेश दे रहे थे.फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, यह आयोजन फिट इंडिया मिशन के राष्ट्रीय उद्देश्यों के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पहल के जरिए युवाओं को खेलकूद और नियमित व्यायाम से जोड़ने का प्रयास किया गया है, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की शपथ भी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
