एसबीआई की नई शाखा का होगा शुभारंभ 16 जनवरी को
प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा. यह शाखा किशनगंज जिले की सत्रहवीं शाखा होगी. शाखा छत्तरगाच्छ पोठिया रोड के पोठिया पॉवर हॉउस व पोठिया थाना के पास हैं.
पोठिया.प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा. यह शाखा किशनगंज जिले की सत्रहवीं शाखा होगी. शाखा छत्तरगाच्छ पोठिया रोड के पोठिया पॉवर हॉउस व पोठिया थाना के पास हैं. शाखा प्रबंधक जीबेछ सहनी ने बताया कि 10 जनवरी से नए खाते खोले जाएंगे. क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. शाखा में बचत खाता, चालू खाता, एटीएम, पासबुक, केवाईसी, सरकारी योजनाओं के खाते और ऋण से जुड़ी सभी सेवाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पोठिया और आसपास के पंचायतों में बड़ी संख्या में किसान, छोटे व्यापारी और मजदूर रहते हैं. अब इन सभी को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सुविधा मिलेगी. इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी. प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि वे दस जनवरी से शाखा पहुंचकर खाता खुलवाएं. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोगों के लिए बैंक तैयार है. शाखा पूरी तरह ग्राहक सुविधा पर केंद्रित रहेगी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन विशेष शिविर भी लगाया जाएगा. इस दौरान सरकारी योजनाओं से जुड़े खाते और आधार सीडिंग का कार्य किया जाएगा. बैंक का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
