विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 12:45 AM

किशनगंज. आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र कार्मिक कोषांग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कोषांग के कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की गयी व कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने कार्मिक कोषांग की टीम को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्वाचन की समयबद्ध एवं सुचारू तैयारी के लिए कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तत्परता से संपादित किया जाये. इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के कर्मी उपस्थित थे. बैठक में प्रशिक्षण, ड्यूटी आवंटन, कार्मिक डाटाबेस के अद्यतनकरण समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित कर्मियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है