बूढ़ी डांगी नदी क्षेत्र पर पुल निर्माण की मांग को ले विभाग की टीम ने लिया जायजा

ठाकुरगंज बाईपास निर्माण के दौरान बूढ़ी डांगी नदी के अतिक्रमण का मामला उजागर होने के बाद मंगलवार को पथ निर्माण विभाग की टीम ने निर्माण स्थल का जायजा लिया.

By AWADHESH KUMAR | January 6, 2026 8:13 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज बाईपास निर्माण के दौरान बूढ़ी डांगी नदी के अतिक्रमण का मामला उजागर होने के बाद मंगलवार को पथ निर्माण विभाग की टीम ने निर्माण स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव से जानकारी लेते हुए कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया किया निर्माण कार्य से बूढ़ी डांगी नदी का जल प्रवाह अवरुद्ध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जल प्रवाह की उचित व्यवस्था हेतु सारे कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा की जिस एलाइनमेंट पर सड़क निर्माण किया जा रहा है उसी पर सड़क निर्माण जारी रहेगा. उसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण स्थल पर उपस्थित संवेदक कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बाइपास सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है