सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध छापेमारी, वसूला जुर्माना

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध छापेमारी, वसूला जुर्माना

By AWADHESH KUMAR | April 7, 2025 9:14 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए नगर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. नगर पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सोमवार को शहर के कई बाजारों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए दुकान पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान 3400 रुपये जुर्माना वसूला गया. दर्जनों दुकान पर औचक छापेमारी की गई. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया की नगर पंचायत द्वारा अब पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए प्रतिदिन गठित टीम के माध्यम से शहर के सभी दुकानों में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा की क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर दुकानदार और नगर वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है. बावजूद इसके तरह-तरह से चोरी छिपके दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब्ती के साथ जुर्माना के बाद दोबारा प्लास्टिक मिलने पर दोगुना जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है