वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, कहा- किसान बिल की तरह इसे भी लेना होगा वापस

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, कहा- किसान बिल की तरह इसे भी लेना होगा वापस

By AWADHESH KUMAR | April 12, 2025 8:30 PM

दिघलबैंक. शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत टप्पू ब्लॉक चौक पर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बिल का पुरजोर विरोध किया. सर्वदलीय धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल को संविधान और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद थे. पूरे कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ.प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज़ उठाकर प्रशासन और सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है