प्रधानाध्यापक का निधन

शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह के निधन की सूचना के साथ ही उनके चाहने वाले व शिक्षक समाज में शोक की लहर छा गयी.

By AWADHESH KUMAR | January 9, 2026 7:29 PM

बहादुरगंज नप क्षेत्र बहादुरगंज वार्ड नं 18 गोपालपुर निवासी प्रधानाध्यापक 59 वर्षीय लक्ष्मी नारायण सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार ही गए. बीते दो माह पूर्व में ही अपने घर के अंदर ही अचानक गिर पड़ने से ब्रेन हैमरेज के शिकार हुए थे. तबसे पहले पूर्णिया एवं फिर सिलीगुड़ी में उनका उपचार महीनों से जारी था. अन्ततः सिलीगुड़ी में ईलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि उनकी मृत्यु हो गई. शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह के निधन की सूचना के साथ ही उनके चाहने वाले व शिक्षक समाज में शोक की लहर छा गयी. मृतक का शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव गोपालपुर लाया गया. जहां भीड़ के बीच गोपालपुर गांव समीप स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं शिक्षक समुदाय के कर्मी मौजूद थे. उधर शांत स्वभाव एवं मृदु भाषी शिक्षक के असामयिक निधन से परिजनों में शोक है. गौरतलब है कि मृतक शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थरकचपुर में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित थे. इससे पहले अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में सगे संबंधियों एवं समुदाय के शिक्षकों ने शोक-संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी सहानुभूति जतायी एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है