सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव की तैयारी

रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

By AWADHESH KUMAR | August 14, 2025 8:05 PM

-रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

-गांधी चौक परिसर में संचालित दुकानों को खाली कर पुनः आवंटन का आदेश

किशनगंज

सदर अस्पताल किशनगंज में रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. बैठक में जिला उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, सूचीबद्ध सभी सदस्य मोहतरमा जलवाअफरोज, भरत भूषण, कमाल अज़्ज़ुम, आमिर मिन्हाज, श्रीमती सकबीर कोर, शेखर जालान, संजय पासवान और पंकज कुमार साह उपस्थित रहे.

गांधी चौक परिसर की दुकानों को खाली कराने का निर्णय

बैठक में गाँधी चौक परिसर में अवस्थित सद्भावना बाजार की दुकानों के मुद्दे पर चर्चा हुई. संचालित वे दुकानें, जो पूर्व में हुए एग्रीमेंट से चल रही हैं, उन्हें खाली कराया जाएगा. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रेंट रिवीजन करते हुए पुनः निविदा प्रक्रिया से नए सिरे से आवंटन किया जाएगा.

मानव बल की कमी दूर करने के प्रयास

राज्य स्वास्थ्य समिति को पुनः पत्र लिखकर आवश्यक पदों पर तत्काल नियुक्ति के लिए आग्रह किया जाएगा, ताकि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें.

सुविधाओं का विस्तार और साइकिल स्टैंड

सदस्यों के सुझाव पर अस्पताल में नए साइकिल स्टैंड के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया.

पोस्टमार्टम कक्ष में नई सुविधा

बैठक में पोस्टमार्टम रूम में अतिरिक्त डीप फ्रीजर की व्यवस्था करने पर सहमति बनी, जिससे शवों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी.

जनसहयोग की अपील: अस्पताल की गरिमा हम सबकी जिम्मेदारी

समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी विशाल राज ने बैठक के अंत में अपील की कि जनता अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने, अतिक्रमण की सूचना प्रशासन को देने और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदारी से उपयोग करने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है