यौन शोषण के आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

नाबालिग का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपित के घर दिघलबैंक पुलिस मंगलवार को कुर्की जब्ती की है

By DHIRAJ KUMAR | August 19, 2025 11:42 PM

किशनगंज.

नाबालिग का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपित के घर दिघलबैंक पुलिस मंगलवार को कुर्की जब्ती की है. दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह व पुलिस टीम ने पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सिहालू गांव में आरोपित राजीव शब्बा पिता शरीफुद्दीन के घर कुर्की की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि आरोपी रेलवे में काम करता था और दिघलबैंक के दहीभात इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था. इस संबंध में दिघलबैंक थाना कांड संख्या -60/2024 दिनांक 18/05/24 के तहत धारा पोस्को एक्ट तथा भादवि की धारा 363/366A/ 387/504/506 एवम 4/8 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. आरोपी तभी से फरार था, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है