profilePicture

शहर के चौक-चौराहों पर कूड़े-कचरे का अंबार, लोग गंदगी से होकर चलने पर मजबूर

शहर के चौक-चौराहों पर कूड़े-कचरे का अंबार

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:03 PM
an image

किशनगंज शहर की सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद प्रतिमाह लाखों खर्च करता है. फिर भी शहर की हालत नारकीय बनी हुई है. शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है. बदबू से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कूड़े का उठाव नियमित रूप से हो रहा है.

सड़कों पर लगा है कचरे का ढेर

शहर की मुख्य सड़कों पर जहां कूड़े का ढेर लगा है, वहीं गलियों व मोहल्ले की हालत भी नारकीय है. मुख्य सड़क पर ही कचरा का उडाव होने के कारण गली-मुहल्ले में कचरा कलेक्शन का कार्य नहीं होने के कारण लोग घर से निकलने वाले कूड़े को नालियों व खुले स्थानों में फेंकने के लिए विवश हैं. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है.

स्वच्छता की जिम्मा एनजीओ को देने के बाद भी स्थिति जस की तस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version