शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज. कोचाधामन थाना क्षेत्र की तलाकशुदा महिला ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने रविवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आवेदन पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पति के असामयिक निधन के बाद पीड़िता अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान एक दिन कोचाधामन थाना क्षेत्र के आमबाड़ी सोंथा निवासी युवक ने उसे अपनी कबाड़ी के दुकान में बुलाया और शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के झांसे में आ जाने के बाद वह शारीरिक शोषण करने लगा. इस दौरान पीड़िता जब भी शादी करने का दबाव बनाती थी तो आरोपी टालमटोल करने लगता था।एक फरवरी को जब आरोपी व्यक्ति ने उसे बुलाया तो पीड़िता ने शादी ना होने तक उसके पास जाने से इंकार कर दिया. घटना से नाराज आरोपी व्यक्ति ने पीड़िता की पिटाई कर दी और शादी करने से भी इंकार कर दिया. पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजन मामले की शिकायत लेकर आरोपित व्यक्ति के घर पहुंचे. लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
