खेलकूद से होता शारीरिक-मानसिक विकास
खेलकूद से होता शारीरिक-मानसिक विकास
कोचाधामन. प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल सोंथा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक हाजी इजहार असफी ने समारोह पूर्वक किया. इस दौरान बीडीओ श्रीराम पासवान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण समेत कई जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक गण मौजूद थे. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी जरूरी है.उन्होंने कहा कि खेलकूद आपसी प्रेम का प्रतीक है. खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है. यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करने और टीम भावना, अनुशासन जैसे गुण विकसित करने में भी मदद करता है. खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हमें कठिनाइयों का सामना करने और हार-जीत को स्वीकार करने की क्षमता प्रदान करता है खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
