बेलवा में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक

बेलवा में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक

By AWADHESH KUMAR | April 7, 2025 9:25 PM

बेलवा. फिनांसियल इनक्लूजन ट्रस्ट द्वारा बेलवा पंचायत भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. ट्रस्ट के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, ट्रस्ट के सभी सदस्य, एचसीओ रुचि सिन्हा, सुनीता उरांव और सुमित्रा सिंह पोद्दार द्वारा वार्ड पार्षद एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में बेलवा पंचायत में विधिवत कैंडल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उसके बाद प्रभात फेरी भी निकाली गयी. प्रभात फेरी द्वारा जन जन को जागरूक करने के जरूरी बात भी कही गई, उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए, स्वास्थ्य प्रति जागरूक रहकर सक्रिय कदम उठाना चाहिए, रोगों को रोकने के लिए दैनिकचर्या को सही रखना एवं सही खान पान पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर दर्जनों महिला एवं बच्चे भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है