दिघलबैंक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
मिलाद उल नबी पर्व 2025 को शांति और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने की.
दिघलबैंक. मिलाद उल नबी पर्व 2025 को शांति और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने की. इस बैठक में दोनों समुदायों के सम्मानित व्यक्तियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाहों या सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और सजग रहते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.बैठक में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार केवल उत्सव का ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सद्भाव का प्रतीक है. बैठक के दौरान प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह बैठक न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद का उदाहरण हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता का भी सशक्त संदेश हैं.लोगों ने थानाध्यक्ष की बात की प्रशंसा की एवं पर्व शांति पूर्वक माहौल में समपन्न होगा इसका भरोसा भी दिया. बैठक में कोई जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
