डुमरिया में एनडीए मतदाता मिलन समारोह आयोजित
एनडीए बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने मतदाता मिलन समारोह में आए हुए तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया.
किशनगंज . शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में एनडीए मतदाता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा दिखाई दी. इस मतदाता मिलन समारोह में मुख्य रूप से एनडीए से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, वार्ड पार्षद दिपाली सिंह, एनडीए गठबंधन के जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, सूरत के मुख्य पार्षद दिनेश सिंह राजपूत, एनडीए गठबंधन के जदयू नगर मंडल के अध्यक्ष जय नारायण यादव एवं अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. एनडीए मतदाता मिलान समाहरो के दौरान एनडीए बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने मतदाता मिलन समारोह में आए हुए तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हो रहे विकास के बारे में लोगों को जानकारी दी. दूसरे चरण में किशनगंज जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल छाप पर बटन जरूर दबाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
